इस विज्ञापन में गणेश के अलावा ईशु, बुद्ध, थॉर और जीउस को खाने की एक मेज की चारों ओर बैठकर मेमने का मांस खाते हुए देखा जा सकता है। विज्ञापन में कहा गया है कि 'मेमने के मांस को हम सभी खा सकते हैं।' इंडियन सोसाइटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता नितिन वशिष्ठ ने विज्ञापन को असंवेदनशील करार दिया।