ऑस्ट्रेलिया ने हनीफ से माफी माँगी

ND

ऑस्ट्रेलिया ने आज भारतीय डॉक्टर मोहम्मद हनीफ से माफी माँग ली जिसे तीन साल पहले आतंकवाद के आरोपों में हिरासत में लिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा कि यह एक गलती थी और उम्मीद व्यक्त की कि हनीफ को दिए जाने वाले मुआवजे से एक ‘दुर्भाग्यूपर्ण' अध्याय खत्म हो जाएगा।

सरकार ने सार्वजनिक रूप से माफी माँगते हुए कहा ‘ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस मानती है कि यह एक गलती थी और डॉ. हनीफ उस आरोप में निर्दोष था जिसका उस पर संदेह किया गया।'

एएपी की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कहा गया कि हनीफ को मिलने वाले मुआवजे से दुर्भाग्यपूर्ण अध्याय का अंत हो जाएगा और वह अपने जीवन एवं करियर को लेकर आगे बढ़ सकेगा।

हनीफ (31) सबील अहमद का चचेरा भाई है जो 2007 में ब्रिटेन के ग्लासगो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए नाकाम हमले का प्रमुख आरोपी था। भारतीय डॉक्टर हनीफ सितंबर 2006 से ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट हॉस्पिटल में काम कर रहा था जिसे दो जुलाई 2007 को ब्रिसबेन हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।

ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले हनीफ का सिम कार्ड हमले से जुड़े उसके चचरे भाई के पास छूट गया था जिसके आधार पर उस पर एक आतंकवादी संगठन को मदद देने का संदेह किया गया। ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में हनीफ कोई आरोप तय हुए बिना सबसे लंबे समय तक 12 दिन हिरासत में रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें