ओलि‍म्‍पियन के पुत्र ने शुरू की मशाल दौड़

शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (19:25 IST)
चीन के पहले ओलि‍म्‍पियन लियू चेंगचुन के पुत्र ने गुरुवार को शेनयांग में बीजिंग ओलि‍म्‍पिक मशाल दौड़ की शुरुआत की।

लियू वर्ष 1932 में अमेरि‍का के लॉस एंजिल्‍स में हुए ओलि‍म्‍पिक में भाग लेने वाले चीन के एकमात्र एथलीट थे। 4 वर्ष बाद बर्लिन ओलि‍म्‍पिक में भाग लेने वाले चीन के छोटे दल में भी वह शामिल थे।

एक एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार लियू के बेटे लियू होंगटू ने कहा कि मैं आज अपने पिता के ओलि‍म्‍पिक सपने को बाँट रहा हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें