बारिश डाल सकती है खेल में खलल

शनिवार, 19 जुलाई 2008 (00:07 IST)
बीजिंग ओलि‍म्‍पिक के 8 अगस्त को होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान बारिश के खलल डालने की संभावना है।

चीन के मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं आपदा निरोधक शाखा के उप निदेशक चेन झेनलिन ने बताया कि 8 अगस्त को बारिश होने की 41 प्रतिशत संभावना है।

उन्होंने कहा कि यह आँकड़ा मुख्य स्टेडियम 'बर्ड्स नेस्ट' के आसपास की वर्ष 1975 से अब तक की मौसम रिपोर्टों के अध्ययन पर आधारित है। उद्घाटन समारोह में बारिश के खलल डालने की संभावना ने आयोजकों के माथे पर पसीना ला दिया है, क्योंकि स्टेडियम उपर से खुला है।

निर्माण लागत को कम करने के लिए वर्ष 2004 में उठाए गए कदमों के तहत स्टेडियम की छत नहीं बनाने का फैसला लिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें