लंदन ओलिंपिक में अपने खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधारने के लिए कोच मोबाइल एप्लीकेशंस जैसी तकनीक का सहारा ले रहे हैं। जिम्नास्टिक, गोताखोरी और तैराकी के कोच अपने खिलाड़ियों के खेल और उनकी टाइमिंग का विश्लेषण करने के लिए आईफोन, आईपैड और आईपॉड पर स्विंगरीडर और वीडियोपिक्स जैसी एप्लीकेशंस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इन एप्लीकेशंस के जरिए खिलाड़ी के प्रदर्शन को रिकॉर्ड करने के बाद फ्रेम दर फ्रेम देखा जा सकता है और प्रदर्शन में कमी का पता लगाकर उसमें सुधार किया जा सकता है।
अमेरिकी महिला जिम्नास्टिक टीम के मुख्य कोच जान गेडर्ट ने कहा कि आप इन एप्लीकेशंस की मदद से खिलाड़ी की कमियां देख सकते हैं और उसी के मुताबिक उनमें सुधार करवा सकते हैं। अमेरिका की तैराकी टीम भी पानी के नीचे कैमरा लगाकर अपने प्रदर्शन की वीडियो रिकॉर्डिंग करती है और फिर वीडियोपिक्स के जरिए इस फुटेज को स्लोमोशन में देखकर अपनी तकनीक, स्टार्ट और टर्न का विश्लेषण करती हैं। (वार्ता)