ओलिम्पिक अब जबकि एक सप्ताह दूर है तब स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा कि वह इस खेल महाकुंभ में पदक जीतने के प्रति आश्वस्त है तथा अपनी फिटनेस और खेल के अन्य पहलुओं पर कड़ी मेहनत कर रही है।
ज्वाला ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मेरी तैयारियां बहुत अच्छी हैं। मैं फिट दिखती हूं। मैंने अपनी फिटनेस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की, क्योंकि मैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं।
उन्होंने कहा कि वह लंदन के कोर्ट से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इससे पहले वहां खेलने का उन्हें फायदा मिलेगा। ज्वाला ने कहा कि मैं केवल शारीरिक रूप से ही फिट नहीं दिख रही हूं, बल्कि मानसिक तौर पर भी फिट हूं। फिर मैं पदक की उम्मीद क्यों नहीं करूं। मैंने पिछले साल उसी एरेना में कांस्य पदक जीता था। मेरे लिए वहां सब कुछ जाना-पहचाना जैसा है। मैं वहां खेलने के लिए तैयार हूं। (भाषा)