भारतीय ओलिम्पिक संघ (आईओए) के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने सोमवार को फिर स्पष्ट किया कि आईओए के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी हमारे माध्यम से लंदन ओलिम्पिक नहीं जा रहे।
मल्होत्रा ने भारतीय पहलवानों के लिए यहां आयोजित एक शुभकामना समारोह में कहा कि मैं फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कलमाडी हमारे माध्यम से ओलिम्पिक नहीं जा रहे हैं। वह आईओए के आधिकारिक दल का हिस्सा नहीं हैं।
इस संबंध में खेल मंत्रालय से मिले किसी पत्र के बारे में पूछे जाने पर मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें मंत्रालय से कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस बार ओलिम्पिक में वीआईपी की कोई भीड़भाड़ नहीं होगी और केवल क्वालीफाई करने वाली फेडरेशन के एक-एक प्रतिनिधि को ओलिम्पिक में भेजा जाएगा।
मल्होत्रा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता खिलाड़ी हैं और इसीलिए हमने एक खिलाड़ी को दल प्रमुख बनाया है और एक खिलाड़ी को ध्वजवाहक। इससे पहले समारोह में पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए मल्होत्रा ने कहा कि मैं उम्मीद करूंगा कि पांचों पहलवान लंदन में ऐसी उपलब्धि हासिल करें, जिससे कुश्ती को क्रिकेट के बराबर का दर्जा मिल जाए। मैं देश की सारी जनता और आईओए की तरफ से पहलवानों को शुभकामनाएं देता हूं कि वे कामयाब होकर लौटें। (वार्ता)