चावल पर लिखा 'गोल्ड मैरीकॉम'

मंगलवार, 7 अगस्त 2012 (22:24 IST)
FILE
छत्तीसगढ़ के मशहूर सूक्ष्म मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने लंदन ओलिंपिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर देश के लिए पदक पक्का कर चुकी महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को चावल के दाने पर 'गोल्ड मैरीकॉम' लिखकर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

अंकुश ने चावल के दाने पर न केवल गोल्ड मैरीकॉम लिखा है बल्कि उसके दोनों तरफ तिरंगा भी बनाया है। दुनिया की सबसे छोटी मूर्तियां बनाने के कारण लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके अंकुश ने मैरीकॉम को इस तरह अपने अनूठे अंदाज में बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि मैरीकॉम लंदन में स्वर्ण पदक पर अपना पंच लगाएंगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें