चीन का स्टार धावक लियू शियांग 110 मीटर बाधा दौड़ से बाहर हो गए जबकि दो बार के ओलिंपिक 100 मीटर चैम्पियन उसेन बोल्ट 200 मीटर हीट में आसानी से आगे बढ़ गए। पूर्व ओलिंपिक चैम्पियन और विश्व रिकॉर्ड धारक 29 वर्षीय लियू को 2008 में घरेलू दर्शकों के सामने पहली हीट शुरू होने से कुछ समय पहले ही नाम वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा था।
ओलिंपिक में लियू की वापसी भी अच्छी नहीं रही और उनका बायां पैर पहली बाधा से टकराने के बाद ट्रैक से भी टकराया जिससे उन्हें व्हीलचेयर पर बाहर ले जाना पड़ा। इस स्पर्धा में हीट के बाद अमेरिका के एरिस मेरिट शीर्ष पर रहे।
रविवार को इतिहास का दूसरा सर्वाधिक तेज समय निकालकर 100 मीटर का खिताब जीतने वाले बोल्ट 20.39 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में शीर्ष पर रहे। उनके हमवतन योहान ब्लैक भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे। (भाषा)