अगहन मास का शुभ गुरुवार, मां लक्ष्मी देंगी खूब आशीर्वाद, कर लीजिए 5 काम
Lakshmi Worship
आज अगहन मास का शुभ गुरुवार है। धार्मिक शास्त्रों में मार्गशीर्ष मास (Margashirsha Month) में आने वाले सभी बृहस्पतिवार का बहुत महत्व माना गया है। इस दिन कुछ खास कार्य करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर खूब सुख-समृद्धि के आशीष देती है।
अगहन मास को मार्गशीर्ष कहने के पीछे भी कई तर्क हैं। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अनेक स्वरूपों में व अनेक नामों से की जाती है। इन्हीं स्वरूपों में से एक मार्गशीर्ष भी श्रीकृष्ण का रूप है।
आइए जानते हैं इस दिन क्या करें-
1. अगहन मास में भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) के बाल स्वरूप की उपासना करना चाहिए तथा अधिक से अधिक मंत्र 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करना चाहिए। साथ ही बाल कृष्ण को तुलसी, मोर पंख, माखन मिश्री तथा मिठाई अवश्य चढ़ाएं।
2. अगहन गुरुवार के दिन घर में माता लक्ष्मी के चरण चिह्न बनाकर तथा तुलसी जी की पूजा करने से घर में खुशहाली आती है, तथा घर हमेशा सुख-समृद्धि से भरापूरा रहता है।
3. यदि घर सुहागिन महिलाएं बुधवार की रात घर की साफ-सफाई करने के बाद अगहन गुरुवार के दिन पूर्ण निष्ठा के साथ देवी लक्ष्मी की उपासना करें तो माता प्रसन्न होती है तथा घर में स्थायी निवास करती है।
4. इस दिन मां महालक्ष्मी की श्रद्धापूर्वक उपासना करने तथा घर के चौखट पर दीपों से रोशनी करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर शुभाशीष देती है।
5. अगहन मास में शंख की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है, अत: इस माह में शंख में तीर्थ का जल भरकर पूजा घर में स्थापित भगवान का अभिेषेक करें तथा उस जल को शंख में मंत्र बोलते हुए चारों दिशाओं में घुमाएं, बाद में यह जल घर की दीवारों पर छीटें। शंख में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है तथा श्री विष्णु इसे धारण करते हैं। अत: इससे घर में शुद्धि बढ़ती है, शांति आती है, क्लेश दूर होते हैं तथा लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।