वर्ष 2021 में 22 दिसंबर, बुधवार (22 Dec 2021) को पौष मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी व्रत रखा जा रहा है। पौष माह में जब भी संकष्टी चतुर्थी पड़ती है तब इसे अखुरथ चौथ (Akhuratha Sankashti Chaturthi) कहते हैं। यह दिन जनमानस में अखुरथ चौथ व्रत के नाम से जाना जाता है। जिसमें विघ्नहर्ता श्री गणेश का पूजन विधि-विधान से किया जाता है।
जानिए गणेश पूजा से मिलने वाले लाभ-Ganesh Worship Benefits
- अखुरथ चतुर्थी (Akhuratha Chaturthi) के दिन व्रत-उपवास रखने तथा श्री गणेश का सच्चे मन से पूजन करने से जीवन के सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं।