नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। छठ पूजा के दौरान लोग उपवास रखकर ब्रह्मा जी की मानस कन्या छठ देवी की पूजा करते हैं। इस दौरान व्रती नदी या तालाब में कमर तक के पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करते हैं।
इस शुभ अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को छठ की बधाई, खूबसूरत संदेश और शुभकामनाएं भेजी जाती है। कुछ संकलन प्रस्तुत है...