How to worship Lord Dattatreya: ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश के अवतार तथा त्रिमूर्ति के रूप में पहचाने जाने वाले भगवान दत्तात्रेय की जयंती हर साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस साल यानि वर्ष 2024 में पंचांग के हिसाब से दत्तात्रेय जयंती दिन दिसंबर 15, 2024, रविवार को मनाई जा रही है। अत: इस समय में दत्तात्रेय भगवान का पूजन करने से मनुष्य की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है तथा उनके मंत्र जाप से पितृ दोष दूर होता है। आओ जानते हैं शुभ मुहूर्त में पूजा करने की विधि।
दत्तात्रेय पूजन का शुभ मुहूर्त : गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:23 से 05:51 के बीच।
भगवान दत्तात्रेय के चमत्कारिक एवं तुरंत फल देने वाले खास मंत्र :
* दत्तात्रेय का महामंत्र - 'दिगंबरा-दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा'
* तांत्रोक्त दत्तात्रेय मंत्र - 'ॐ द्रां दत्तात्रेयाय नम:'
दत्तात्रेय जयंती पर पूजा विधि (Dattatreya Jayanti Puja Vidhi)
1. दत्तात्रेय जयंती के दिन साधक को सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और साफ वस्त्र धारण करने चाहिए।