हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की शुरुआत 25 जून से हो गई है, जो 24 जुलाई तक रहेगी। जुलाई का महीना धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार और पर्व मनाए जाते हैं। जिसमें संकष्टी चतुर्थी, योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, हरिशयनी एकादशी और आषाढ़ पूर्णिमा व्रत खास रहेंगे। तत्पश्चात 25 जुलाई 2021 से श्रावण महीने का आरंभ हो जाएगा, जो 22 अगस्त को समाप्त होगा।