List of Puja Samagri : भौम प्रदोष व्रत-पूजन की सामग्री सूची, यहां पढ़ें
List of Puja samagri
मंगलवार का दिन हनुमान पूजन के लिए अति विशेष माना गया है। इसके साथ ही यदि इस दिन प्रदोष तिथि हो तो अति उत्तम, क्योंकि प्रदोष तिथि शिव जी की प्रिय तिथि है। यह दिन भोलेनाथ की कृपा पाने का विशेष अवसर है। इस दिन शिव जी और हनुमान जी दोनों का पूजन करना चाहिए।
मंगल (भौम) और प्रदोष का दिन शनि की साढ़ेसाती, मंगलजनित दोषों के निवारण, कर्जमुक्ति तथा अभीष्ट सिद्धि प्राप्ति के लिए यह दिन विशेष मायने रखता है। इस दिन निम्नलिखित सामग्री से शिवजी का अभिषेक एवं पूजन करना चाहिए, आइए जानें...