* मोरयाई छठ : कैसे मनाएं यह पर्व...
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को भारत में मोरयाई छठ व्रत किया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 27 अगस्त, रविवार को मनाया जा रहा है। इसे सूर्य षष्ठी व्रत या मोर छठ के नाम से भी जाना जाता है। भगवान सूर्य को समर्पित यह दिन सूर्य उपासना एवं व्रत रखने के लिए विशेष महत्व रखता है।
कैसे करें सूर्यदेव को प्रसन्न : - भगवान सूर्यदेव को लाल रंग अधिक प्रिय है, अत: इस दिन उन्हें गुलाल, लाल चंदन, लाल पुष्प, केसर, लाल कपड़ा, लाल फल, लाल रंग की मिठाई अर्पित करके प्रसन्न करने का प्रयत्न करना चाहिए।
ऐसे करें सूर्यदेवता को प्रसन्न :-
* मोरयाई छठ व्रत हर व्रतधारी को पूर्ण श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक रखना चाहिए।
* इस दिन सूर्य के उदय होते ही भगवान सूर्यदेव की उपासना करना चाहिए।
* इस दिन पंचगव्य का सेवन अवश्य करना चाहिए।
* दिन भर में एक बार नमक रहित भोजन करना चाहिए।
* भाद्रपद शुक्ल षष्ठी तिथि को जब तक सूर्य देवता प्रत्यक्ष रूप दिखाई न दें, तब तक सूर्य उपासना नहीं करना चाहिए।