Rishi panchami 2024: भाद्रपद के शुक्ल पक्षी की गणेश चतुर्थी के बाद ऋषि पंचमी का महापर्व मनाया जाता है। कुल परंपरा से यह हर कुल में अलग अलग तरह से मनाया जाता है। इस दिन लोग ऋषियों के साथ ही अपने कुल देवता और नागदेव की पूजा भी करते हैं। इस बार यह पंचमी 8 सितंबर 2024 रविवार को रहेगी। आओ जानते हैं इस दिन क्या करते हैं और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
पंचमी तिथि प्रारम्भ- 07 सितम्बर 2024 को शाम को 05:37 बजे से।
पंचमी तिथि समाप्त- 08 सितम्बर 2024 को रात्रि 07:58 बजे तक।
दहन्तु पापं सर्व गृह्नन्त्वर्ध्यं नमो नमः'॥
तपश्चात बिना बोया पृथ्वी में पैदा हुए शाकादिका आहार करके ब्रह्मचर्य का पालन करके व्रत करें। इस प्रकार सात वर्ष व्रत करके आठवें वर्ष में सप्तर्षिकी पीतवर्ण सात मूर्ति युग्मक ब्राह्मण-भोजन कराकर उनका विसर्जन करें। इस संबंध में यह भी मान्यता है कि भारत के कहीं-कहीं दूसरे स्थानों पर, किसी प्रांत में महिलाएं पंचताडी तृण एवं भाई के दिए हुए चावल कौवे आदि को देकर फिर स्वयं भोजन करती है। इस व्रत और पूजा से संतान को लाभ मिलता है और घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है।