September 2020 Calendar : सितंबर माह के प्रमुख दिवस, पर्व, व्रत एवं त्योहारों की सूची
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (11:30 IST)
अंग्रेजी माह सितंबर 2020 में आने वाले खास व्रत एवं त्योहार की एक सूची। वैसे हिन्दू कैलेंडर एवं पंचांग अनुसार भाद्रपद का माह चल रहा है जिसका प्रारंभ 3 अगस्त से हुआ था जो अब 2 सितबंबर को समाप्त होगा। इसके बाद आश्विन माह लगेगा तो कहना चाहिए कि आश्विन माह के व्रत-त्योहार।
सितंबर 2020 आश्विन माह के व्रत-त्यौहार
1 सितंबर : (मंगलवार)अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, श्राद्ध पक्ष प्रारंभ
16 सितंबर : (बुधवार)कन्या संक्रांति, स्वामी प्राणनाथ प्रकटन महोत्सव
17 सितंबर : (गुरुवार)अश्विन अमावस्या, श्राद्ध की पितृमोक्ष सर्वपितृ अमावस्या, विश्वकर्मा पूजा
18 सितंबर : (शुक्रवार) पुरुषोत्तम अधिमास प्रारंभ, सौर आश्विन माह प्रारंभ, राजा शंकरशाह रघुनाथ शहीद दिवस
20 सितंबर : (रविवार) विनायकी चतुर्दशी व्रत
23 सितंबर : (बुधवार) दिन रात बराबर
25 सितंबर : (बुधवार) पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती
27 सितंबर : (रविवार)पद्मिनी एकादशी, पुरुषोत्तमी एकादशी, कमला एकादशी, विश्व पर्यटन दिवस
28 सितंबर : (सोमवार) पंचक प्रारंभ
29 सितंबर : (मंगलवार) प्रदोष व्रत (शुक्ल), विश्व हृदय दिवस
नोट : तारीख 1, 16, एवं 30 को श्वेतांबर पाक्षिक प्रतिक्रमण रहेगा। तारीख 1 को दिगंबर जैन समाज का 23 अगस्त से प्रारंभ हुआ दशलक्षण पर्व समाप्त होगा। इस 2 सितंबर को विश्व क्षमा दिवस उत्तम क्षमा पर्व रहेगा। 3 तारीख को षोडषकारण व्रत पूर्ण होगा, 10 तारीख को रोहिणी व्रत रहेगा। इसके बाद तारीख 13 से 17 तक नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा रहेगी। नर्मदेश्वर-पूर्णेश्वर-आधारेश्वर-नर्मदानगर-इंदिरा सागर बांध तक।