शिव चतुर्दशी पूजन के मुहूर्त-
हिन्दी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ- गुरुवार, 08 जुलाई को प्रात:काल 03.20 मिनट से हो रहा है, जो शुक्रवार, 09 जुलाई को प्रात: 05.16 मिनट तक यह तिथि रहेगी। इस बार आषाढ़ मास की शिवरात्रि पूजा के लिए कुल 41 मिनट का समय है। जो लोग शिवरात्रि व्रत रखेंगे, उनको 08 जुलाई को रात 12.06 मिनट से देर रात 12.47 मिनट के मध्य भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के लिए लाभदायी रहेगा।