Utpanna Ekadashi 2021: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। इस बार यह 30 नवंबर को आएगी। मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी तिथि का प्रारंभ- मंगलवार, 30 नवंबर दोपहर 2 बजे से शुरू होकर बुधवार, 01 दिसंबर 2021, को दोपहर 12.55 मिनट पर एकादशी समाप्त होगी। आओ जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी व्रत की पूजा विधि।
उत्पन्ना एकादशी व्रत की पूजा विधि ( Utpanna Ekadash Puja Vidhi ) :
1. यदि आप उत्पन्न एकादशी का व्रत रखना चाहते हैं कि दशमी की रात्रि से ही आपको भोजन का त्याग करना होगा।
3. संकल्प के बाद पुष्प, जल, धूप, दीप, अक्षत आदि से भगवान विष्णु का विधिवत रूप से पूजन करें और आरती उतारें।
4. इसके बाद उन्हें केवल फलों का ही भोग लगाएं।
5. इसके सात ही समय-समय पर भगवान विष्णु का सुमिरन करना चाहिए।