Vaishakh maas ka daan: चैत्र माह के बाद बैशाख माह प्रारंभ हो गया है। 24 अप्रैल 2024 से बैशाख मास प्रारंभ हुआ है। इस माह में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, गंगा सप्तमी, वरुथिनी एकादशी, मोहिनी एकादशी, बुद्ध पूर्णिमा और नारद जयंती प्रमुख त्योहार रहते हैं। हिंदू पुराणों में वैशाख मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायी बताया गया है। देव पूजा, दान और पुण्य के लिए यह मास श्रेष्ठ है।
देवों, पितरों और ऋषि मुनियों को करना है प्रसन्न तो करें ये 6 प्रकार के दान:-
1. इस माह में प्याऊ लगाकर पशु पक्षियों के लिए अन्न- जल की व्यवस्था करना, राहगीरों को जल पिलाना पुण्य का कार्य माना गया है। ऐसा करने से सीधे विष्णुलोक की प्राप्ति होती है।