विश्वकर्मा जयंती : कैसे करें पूजा, सरल पूजन विधि
भगवान विश्वकर्मा की पूजा और यज्ञ विशेष विधि-विधान से होता है।
इसके बाद विष्णु भगवान का ध्यान करें।
तत्पश्चात् हाथ में पुष्प, अक्षत लेकर- ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयै नम:; ॐ अनंतम् नम:, ॐ पृथिव्यै नम: ऐसा कहकर चारों ओर अक्षत छिड़कें और पीली सरसों लेकर दिग्बंधन करें।
इसके बाद पंचपल्लव, सात तरह की मिट्टी, सुपारी, दक्षिणा कलश में डालकर कपड़े से कलश का आच्छादन करें।