आज आषाढ़ मास की संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) है। जिसे कृष्णपिंगाक्ष चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन गणेश पूजन के दौरान तथा पूरे दिनभर में कुछ खास गलतियों को करने से अवश्य ही बचना चाहिए, क्योंकि चतुर्थी के दिन की गई गलती से भगवान श्री गणेश नाराज हो सकते हैं तथा इसके परिणामस्वरूप आपको उनकी विशेष कृपा प्राप्त नहीं हो सकती।
2. मंदिर की सफाई : पूजन से पहले घर के मंदिर की साफ-सफाई अच्छे से करें, घर बिलकुल भी गंदा न रहने दें। मन, वचन और कर्म पर ध्यान दें, पूजन के समय बुरे विचारों को मन में न आने दें।
3. काले रंग से बचें : हिन्दू धर्म के अनुसार किसी भी शुभ कार्य और भगवान के पूजन के समय काले रंग के वस्त्रों के प्रयोग करने की मनाही है। अत: चतुर्थी व्रत के दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें, बल्कि पीले या लाल रंग के कपड़े धारण करना उचित रहता है। साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देते समय जल की छींटे अपने पैरों पर ना पड़ें, इस बात की सावधानी अवश्य ही रखें।
4. तुलसी न चढ़ाएं : भगवान श्री गणेश के व्रत-पूजन के दौरान तुलसी का प्रयोग वर्जित है, अत: पूजन, प्रसाद बनाते समय या भोग लगाते समय तुलसी न डालें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।