अर्जुन का निशाना चूका नहीं तो निशानेबाजी में दूसरा पदक आ जाता

WD Sports Desk

सोमवार, 29 जुलाई 2024 (17:00 IST)
भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता अहम मुकाम पर चूके और पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद सोमवार को पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।बबूता ने 208 . 4 स्कोर किया।क्रोएशिया के मिरान मारिसिच के 10 . 7 के जवाब में उनका 9 . 5 का शॉट भारी पड़ गया।

उन्होंने फाइनल की शुरूआत 10 . 7 से की और फिर 10 . 2 स्कोर किया। तीसरे शॉट पर 10 . 5 स्कोर के साथ वह चौथे स्थान पर पहुंच गए और फिर 10 . 4 के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचे। पहली सीरिज उन्होंने 10 . 6 पर खत्म की।

10m Air Rifle Men's Final

Valiant effort from Arjun Babuta, who shot a 208.4 to finish 4th.

The shooter was in fine fettle as he pushed the medallists all the way at #ParisOlympics2024. pic.twitter.com/JLMlBmBTCe

— SAI Media (@Media_SAI) July 29, 2024
दूसरी सीरिज में उन्होंने 10 . 7, 10 . 5, 10 . 8 के पहले तीन शॉट लगाये । इस समय उनके और विश्व रिकार्डधारी चीन के शेंग लिहाओ से 0 . 1 अंक ही पीछे थे।लिहाओ ने 252 . 2 के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन को रजत और क्रोएशिया के मारिसिच को कांस्य पदक मिला।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी