पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजी की हैट्रिक, स्वप्निल ने जीता कांस्य पदक

WD Sports Desk

गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (13:51 IST)
निशानेबाजी ने पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक दिलवा दिया है। स्वपनिल ने 50 मीटर एयर रायफल की स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले ने 451.4 अंको के साथ कांस्य पदक पाया।  पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल में उन्होंने बुधवार को क्वालिफाय किया था। उन्होंने विश्व के नंबर वन निशानेबाज हराकर कांस्य पदक जीता।चीन के लियू युकुन ने 463.6 अंक के साथ स्वर्ण और यूक्रेन के सेरही कुलिश ने 461.3 का स्कोर कर रजत पदक जीता।

पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल 3 कांस्य पदक हैं और तीनों ही निशानेबाजी से आए हैं।ओलंपिक इतिहास में इस वर्ग में पहला पदक भारत के नाम हुआ है।



50 M Rifle 3 Position Men's Final

Swapnil Kusale gave India's its 3rd medal at the #Paris2024Olympics as he clinches a #Bronze with a total score of 451.4.

With this achievement, he becomes the 7th Indian shooter to get a… pic.twitter.com/8gDTQJKqaB

— SAI Media (@Media_SAI) August 1, 2024
क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी