कश्मीर के दर्द की दास्तान (देखें फोटो)

गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (17:28 IST)
भारी बाढ़ की चपेट में आए जम्मू कश्मीर से पानी तो घट रहा है, लेकिन अब चारों बर्बादी का मंजर साफ नजर आ रहा है। बादल तो थम गए हैं मगर कश्मीर के बाशिंदों की आंखों से दर्द सैलाब फूट पड़ा है। किसी को अपने घर और संपत्ति खोने का गम है तो कोई अपनों की मौत का मातम बना रहा है। सेना, एनडीआरएफ और अन्य संगठन जिंदगियों को बचाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।
 
एक जानकारी के मुताबिक अब तक एक लाख के लगभग लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। बचाव एवं राहत कार्यों में वायुसेना एवं सेना के हवाई कोर के 84 परिवहन विमानों एवं हेलीकॉप्टर को लगाया गया है और 35 हजार सैनिक इस कार्य में लगे हुए हैं। हेलीकाप्टर एवं विमानों ने अभी तक 930 उड़ानें भरी हैं। वायुसेना ने 1237 टन राहत सामग्री गिराई है। सेना की 224 नाव और एनडीआरएफ के 148 नावों को सेवा में लगाया गया।  (सभी फोटो पीटीआई)
 
 
आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही फोटो जिनमें कश्मीरियों का दर्द है तो भारतीय सेना की जांबाजी...

वेबदुनिया पर पढ़ें