कावड़ यात्रा में धर्म के साथ चढ़ा देशभक्ति का रंग भी
श्रावण मास में की जाने वाली कावड़ यात्रा का स्वरूप बदलता जा रहा है। अब कावड़ को अच्छे से सजाकर ले जाया जाता है। इस बार कावड़ियों पर देशभक्ति का रंग भी चढ़ा है। देखिए रंग-बिरंगे कावड़ियों के फोटो
कुछ कावड़ियों ने भगवान शिव और पार्वती की मूर्तियां बनाकर झांकी के रूप में कावड़ यात्रा शुरू की है तो कुछ ने कावड़ को मंदिर का स्वरूप दे रखा है।