भारतीय सिनेमा की सबसे बहु-प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक राशि खन्ना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने करियर के एक भावनात्मक पड़ाव को साझा किया।
अभिनेत्री ने घोषणा की कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'तेलुसु कड़ा' की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी कर ली है।
सेट से एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) शेयर करते हुए राशि खन्ना ने आभार व्यक्त किया और उस भावनात्मक सफ़र को याद किया जिस पर यह फिल्म उन्हें ले गई।
राशि खन्ना ने लिखा- कुछ कहानियां तब भी नहीं जातीं जब कैमरे बंद हो जाते हैं... तेलुसु कड़ा भी उन्हीं में से एक है।
एक ऐसी यात्रा जिसमें प्यार है, खोना है, और वो सब कुछ जो इन दोनों के बीच होता है।