मुंबई। कोरियाई ऑटो कंपनी किआ मोटर्स ने गुरुवार को भारत में अपनी पहली कार 'सेल्टोस' (Kia Seltos) लांच की। सेल्टोस के लांचिंग इवेंट में अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी स्टेज पर दिखाई दिए। (22 अगस्त 2019)
भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपए से लेकर 15.99 लाख रुपए तक है।
इसके पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण बाजार में उपलब्ध होंगे।
किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में ऐसे समय कदम रखा है जब वाहन उद्योग कमजोर मांग की समस्या से जूझ रहा है।
उद्योग सरकार से प्रोत्साहन पैकेज और जीएसटी दर में कटौती की मांग कर रहा है।
कंपनी के विपणन विभाग के प्रमुख और उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट ने कहा कि कंपनी को अब तक सेल्टोस की 32,305 बुकिंग मिली है।