मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जीएलसी कूपे (New GLC Coupe) को भारत में लांच कर दिया है।
यह कार दो वेरिएंट्स जीएलसी 300 एवं जीएलसी 300डी में उपलब्ध होंगी।
पेट्रोल वैरिएंट जीएलसी 300 4M (300 4MATIC) कूपे की कीमत 62.70 लाख रुपए (एक्सशोरूम) है।
डीजल वैरिएंट 300d 4M (300d 4MATIC) कूपे की कीमत 63.70 लाख रुपए (एक्सशोरूम) है।
न्यू जीएलसी कूपे