भगवान शिव का पावन श्रावण मास आरंभ हो गया है। सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने कोराना वायरस के संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया और भगवान शिव से कोरोना से मुक्ति की कामना की।
वैश्विक महामारी कोरोना के कहर का असर सावन के पहले सोमवार के दिन मंदिरों में साफ तौर से देखने को मिला।
आमतौर से भगवान शिव के जयकारों से भारी भीड के बीच तड़के ही गुंजायमान होने वाले शिवालयों में आज भक्तों की संख्या काफी कम रही।
कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिरों में इस बार पूजा-अर्चना के लिए खास विधि विधान तय किए गए हैं।
शिव मंदिरों में पुजारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते नजर आए और ज्यादातर भक्तों ने घर में ही भगवान शंकर की पूजा अर्चना की।