सावन सोमवार के तीसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या का विशेष संयोग बना। सोमवती अमावस्या पर पीपल वृक्ष की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। यह अमावस्या हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक महत्व रखती है।
सोमवती अमावस्या के दिन पीपल की परिक्रमा करने का विधान है। उसके बाद गरीबों को भोजन कराया जाता हैं।
ऐसा माना गया है कि पीपल के मूल में भगवान विष्णु, तने में शिवजी तथा अग्रभाग में ब्रह्माजी का निवास होता है। अत: इस दिन पीपल के पूजन से सौभाग्य की वृद्धि होती है।