पटना। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिहार में लाखों श्रद्धालुओं ने मंगलवार को गंगा-गंडक के संगम समेत विभिन्न नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाई।
सुबह होते ही श्रद्धालु हर-हर गंगे, जय गंगा मैया, हर हर महादेव के जयकारे के साथ गंगा में डुबकी लगाने लगे।
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और दान किया।
आज तड़के से आस्था की डुबकी लगाने वालों का तांता लगा रहा।
इस दिन जो भी दान किया किया जाता है, उसका पुण्य कई गुना अधिक प्राप्त होता है।
हिन्दू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है।