प्रयागराज। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम माघ मेला का अंतिम महाशिवरात्रि स्नान पर कोरोना से बेपरवाह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
गुरूवार को माघ मेला का अंतिम महाशिवरात्रि स्नान के साथ समापन हो गया। माघ मेला के अंतिम महाशिवरात्रि स्नान के लिए श्रद्धालु बुधवार की रात से मेला क्षेत्र में पहुंचने लगे थे।
श्रद्धालुओं ने तड़के हर-हर गंगे, बम-बम महादेव, जय उद्घोष के साथ त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान को लेकर माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुबह से मेला प्रशासन के साथ जिला और पुलिस प्रशासन भी मुश्तैद रहा।
महाशविरात्रि पर्व पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद शहर के शिव मंदिरों में तड़के से ही भक्तों का रेला उमड़ पडा।
स्नान के बाद बचे कुछ कल्पवासी मां गंगा से अगले वर्ष मिलने का आशीर्वाद लेकर अपने घरों को रवाना हुए।