भोपाल। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मंगलवार को 21 लाख दीपों के प्रज्वलन के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बना। शाम 7 बजते ही महाकाल मंदिर सहित शिप्रा नदी के तट लाखों दीपों से एक साथ जगमगा उठे।
महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा महाकाल के भव्य पूजन के साथ ही जिला प्रशासन ने 21 लाख दीये जलाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
लाखों श्रद्धालुओं और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'शिव ज्योति अर्पणम' के नाम से आयोजित इस दीप महोत्सव के साक्षी बने।
दीयों के प्रज्वलन की व्यवस्था में कोई कमी ना आए, इसके लिए प्रशासन द्वारा ब्लॉक और सेक्टर बनाए गए थे और हर सेक्टर में स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया था।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम 1 दिन पहले ही इस कार्यक्रम को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करने के लिए उज्जैन पहुंच चुकी थी।
वर्ल्ड रिकॉर्ड्स