उत्तराखंड के नैनीताल में बर्फ गिरने से पर्यटकों का रुख इस पर्यटन स्थल की ओर बढ़ रहा है। जिले के मुक्तेश्वर, रामगढ़, गागर कसियालेख, शीतला और आसपास की ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फ गिरने से तापमान में गिरावट आई है।
इस बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया है। नए साल के शुरू होने से पूर्व हुए इस हिमपात से पर्यटकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी इससे अति उत्साहित हैं।
केदारनाथ के साथ ही तुंगनाथ, दुगलबिट्टा, चोपता, देवरिया ताल व मध्यमेश्वर समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी लगातार बर्फबारी के चलते तापमान माइनस में चल रहा है। मंगलवार को जिले में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा।
नववर्ष का जश्न मनाने के लिए देश के कोने कोने से पर्यटक लगातार यहां पहुंच रहे हैं। औली पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि औली तक जाने के लिए मोटर मार्ग में फिसलन के चलते कई जगह वाहन फंसे रहे।