तेलंगाना के हनमकोंडा में स्थित हजार खंभों वाला मंदिर काकतीय राजाओं की वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है। मंदिर में एक हजार से ज्यादा स्तंभ हैं जो एक दूसरे के बगल में खूबसूरती से रखे गए हैं और इन्हें एक तारे के आकार की संरचना में बनाया गया है।
इसे 11वीं शताब्दी में राजा रुद्रदेव ने बनवाया था, जिसका निर्माण लगभग 70 वर्षों तक चला। मुख्य रूप से भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर को श्री रुद्रेश्वर स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
इस मंदिर में तीन देवताओं- भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। इन्हें त्रिकुटालयम के नाम से जाना जाता है। एक ही चट्टान से उकेरी गई नंदी की विशाल मूर्ति इस मंदिर का एक और आकर्षण है।