Gopal Rai : गोपाल राय की प्रोफाइल, बाबरपुर में BJP-कांग्रेस से कड़ी टक्कर, हैट्रिक की राह कितनी कठिन
Gopal Rai Profile in hindi : आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और वर्तमान में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। भाजपा की तरफ से अनिल कुमार वशिष्ठ, कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद इशराक खान चुनावी और जनहित दल से भूपेंदर यादव चुनावी जंग में हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी में ही माना जा रहा है।
इसके बाद पार्टी ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में गोपाल राय को बाबरपुर विधानसभा से उम्मीदवार बना दिया, लेकिन उन्हें हार मिली। इसके बाद भी इन्होंने अपनी विधानसभा को नहीं छोड़ा और लगातार सक्रिय कार्यकर्ता को तौर पर मेहनत करते रहे। 2015 में पार्टी ने फिर इन पर भरोसा किया ओर बाबरपुर से ही इन्हें टिकट मिला। गोपाल राय बंपर जीत हासिल की और विधायक बन गए। इन्हें परिवहन और श्रम मंत्रालय मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2020 में ये फिर पार्टी से लड़े और विधायक बन गए। इस बार इन्हें पर्यावरण, विकास और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री बनाया गया।