हैदराबाद सीट का इतिहास : तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से हैदराबाद सबसे हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है। 1952 में अकबर मोहिउद्दीन ने कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीता। इसके बाद विनायक राव कोरटकर, गोपालैया सुब्बू कृष्ण मेलकोटे, और केएस नारायण ने हैदराबाद से चुनाव जीता।