सुनेत्रा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी है। बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया से भी उनका रिश्ता ननद भाभी का है। उनके भाई पद्मसिंह पाटिल भी महाराष्ट्र में मंत्री रहे हैं। उनके भतीजे राणा जगजीत सिंह भी उस्मानाबाद से भाजपा विधायक है। सुनेत्रा और अजित के 2 बेटे पार्थ और जय हैं। पार्थ मावल से 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे।
अजित के बयान से लग रहे हैं कयास : NCP नेता अजित पवार ने कहा कि वह बारामती से एक ऐसा उम्मीदवार खड़ा करेंगे जिसने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा हो लेकिन उस व्यक्ति के पास पर्याप्त अनुभव वाले समर्थक होंगे। अजित पवार ने कहा कि लोगों को इस उम्मीदवार को यह मानकर वोट देना चाहिए जैसे कि वह स्वयं चुनाव में उतरे हो।
बारामती लोकसभा सीट का इतिहास : बारामती लोकसभा सीट में पहला चुनाव 1957 में हुआ। 1957 से 1977 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जे में रहा। 1977 में भारतीय लोकदल के संभाजी राव काकड़े यहां से सांसद बने। 1980 और 1984 में शंकरराव पाटिल और शरद पवार ने यहां चुनाव जीता। 1985 में शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने तो ये सीट खाली हो गई। 1985 के उपचुनाव में जनता पार्टी के संभाजीराव काकाडे यहां से सांसद बने। 1989 में कांग्रेस से शंकरराव पाटील और फिर 1991 में अजीत पवार सांसद बने। इसके बाद से अब तक इस सीट पर पवार परिवार का ही कब्जा रहा।
सुप्रिया के पिता और दिग्गज नेता शरद पवार ने 1967, 1972, 1978, 1980, 1985 और 1990 में बारामती सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीते थे और 1984, 1996, 1998, 1999 और 2004 में बारामती से लोकसभा चुनाव जीते थे।