Pro Kabaddi League: मीतू के सुपर रेड ने हरियाणा को गुजरात पर दिलाई रोमांचक जीत

सोमवार, 3 जनवरी 2022 (13:42 IST)
बेंगलुरू:हाफ टाइम तक हरियाणा स्टीलर्स 22-8 से आगे चल रहे थे लेकिन गुजरात जाएंट्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए एक समय 34-31 की लीड ले ली लेकिन मैच खत्म होने से डेढ़ मिनट पहले मीतू के सुपर रेड ने मैच का पासा पलट दिया। हरियाणा ने न सिर्फ स्कोर बराबर किया बल्कि 38-36 से हराकर मैच अपने नाम भी कर लिया।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 28वें मुकाबले में गुजरात पर मिली इस शानदार जीत ने हरियाणा को एक लिहाज से जीवनदान दिया है। इससे पहले हरियाणा के खाते में चार मैचों में सिर्फ एक जीत थी। गुजरात को पांच मैचों यह दूसरी हार मिली है लेकिन इस टीम ने जिस अंदाज में वापसी की थी, उसकी जितने भी तारीफ की जाए कम है।
Koo App
#GGvHS was full of twists and turns  but Haryana Steelers made sure victory was theirs  Relive this match in 30 seconds and head to our official website  www.prokabaddi.com for full highlights!  #SuperhitPanga #vivoProKabaddi - prokabaddi (@prokabaddi) 3 Jan 2022
इस अहम मुकाबले में दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की थी। छह मिनट बीतने पर स्कोर 3-2 से गुजरात के पक्ष में था। डू ओर डाई पर आए राकेश नरवाल को लपक कर रवि ने अपनी टीम को बराबरी दिलाई। इसके बाद कप्तान विकास कंडोला ने अपनी डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर पहली बार हरियाणा को लीड दी। हरियाणा ने इसके बाद पलटकर नही देखा और 14 मिनट के भीतर गुजरात को दो बार आलआउट किया। पहली बार गुजरात को आलआउट कर हरियाणा ने 9-5 की लीड ली और फिर दूसरी बार आलआउट कर 18-6 की लीड ले ली। इस दौरान हरियाणा ने सिर्फ एक अंक दिया और वह भी बोनस में गया।

अपने पिछले मैच में बेंगलुरू बुल्स के हाथों बुरी तरह हारने वाली हरियाणा की टीम छह अंक लेने वाले अपने डिफेंस की सजगता और कप्तान विकास तथा मीतू के शानदार रेड्स के बूते 18 मिनट के भीतर 22-8 की लीड ले चुकी थी। विकास के नौ अंक हैं और वह सुपर-10 के करीब हैं। वह अब तक एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। सुरेंदर नाडा ने आलराउंडर राकेश के खिलाफ गलती की और इस तरह पहले हाफ तक स्कोर 22-10 से हरियाणा के पक्ष में था। ब्रेक के बाद एचएस राकेश ने अटैकिंग गैम खेलते हुए हरियाणा के तीन डिफेंडर्स को आउट किया।

विकास डू ओर डाई रेड पर थे लेकिन वह लपके गए। गुजरात ने स्कोर 14-22 कर लिया था। राकेश को सुपर टैकल कर इस्माइल ने हालांकि आलआउट बचा लिया। अब मीतू हरियाणा के लिए डू ओर डाई रेड पर थे और रवींदर पहले ने उन्हें टैकल कर स्कोर 15- 24 कर दिया।

राकेश के खिलाफ नाडा ने फिर गलती की। इस्माइल अपनी टीम का आलआउट बचाने गए और दो अंक लेकर वापस आए। राकेश ने अगली रेड पर हालांकि इस्माइल को आउट कर स्कोर 17-26 कर दिया। दो बार आलआउट टालने के बाद अंततः हरियाणा सिमट गया। स्कोर 20-27 हो गया था। राकेश ने 17 रेड्स में 14 अंक लेते हुए स्कोर 25-28 कर दिया।

मीतू ने हालांकि दो रेड अंक लेकर स्कोर 30-25 कर दिया। राकेश ने इसके बाद लगातार दो अंक लेते हुए स्कोर 27-30 कर दिया। हरियाणा का डिफेंस बिखर चुका था। कप्तान विकास भी अंक नहीं ले पा रहे थे। डू ओर डाई रेड पर आए मीतू को लपक कर सुमित ने लीड दो की कर दी। हरियाणा को दूसरी बार आलआउट कर गुजरात ने पहली बार 32-31 की लीड ले ली।

हरियाणा को बैकफुट पर लाकर गुजरात ने 34-31 की लीड ले ली थी। दूसरे हाफ में अब तक गुजरात ने 9 के मुकाबले 24 अंक हासिल किए हैं। मीतू ने टो टच पर एक अंक लिया लेकिन एचएस राकेश ने नाडा को बाहर कर 3 की लीड कायम रखी। अब दो मिनट से भी कम समय बचा था। मीतू ने सुपर रेड के साथ गुजरात की डिफेंस तोड़ी और स्कोर 35-35 कर दिया। साथ ही उन्होंने करियर का दूसरा सुपर-10 पूरा किया।
Koo App
What a ʎʌɹnʇ-ʎsdoʇ match  Haryana Steelers win leaving all of us looking for our nails. #SuperhitPanga #vivoProKabaddi #GGvHS - prokabaddi (@prokabaddi) 2 Jan 2022
विकास अगली रेड पर गए लेकिन समय बर्बाद करके आ गए। राकेश अगली रेड पर थे और उन्हें टैकल कर हरियाणा ने लीड ले ली। इसी बीच विकास ने अंक लेते हुए 37-35 की लीड ले ली। विकास ने इसी के साथ अपना सुपर-10 पूरा किया। सुनील ने गुजरात को एक अंक दिलाया। विकास मैच की अंतिम रेड पर गए लेकिन रविंदर ने गलती की और हरियाणा ने यह मैच जीत लिया।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी