Pro Kabaddi League: जयपुर की लगातार दूसरी जीत, यूपी को 3 अंकों से हराया

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (15:58 IST)
बेंगलुरू:पहले सीजन के चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स टीम ने शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 16वें मैच में सोमवार को यूपी योद्धा को 32-29 से हरा दिया। इस जीत ने जयपुर को 12 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
Koo App
A rare night when the ’Record-breaker’ missed out on a Super 10  Re-watch the thrilling contest played between UP Yoddha and Jaipur Pink Panthers in this edition of match in 30 seconds and watch the full highlights on prokabaddi.com! #vivoProKabaddi #SuperhitPanga - prokabaddi (@prokabaddi) 28 Dec 2021
दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। जयपुर को दो मैचों में जीत मिली है जबकि युपी को दो मैचों में हार। जयपुर के खाते में 11 अंक हैं जबकि अपने स्टार रेडर प्रदीप नरवाल की नाकामी से हैरान यूपी के खाते में अब तक तीन मैचों से सिर्फ सात अंक आए हैं।
Koo App
A Nit-in shining armour indeed  Nitin Rawal was instrumental in Jaipur Pink Panthers’ clinical win over @officialupyoddha. Watch what made him our Defender of the Day. #UPvJPP #vivoProKabaddi #SuperhitPanga - prokabaddi (@prokabaddi) 28 Dec 2021
यह मैच पूरी तरह दूसरी श्रेणी के रेडरों का रहा। प्रदीप की गैरमौजूदगी में सुरेंदर गिल (10 अंक) और रोहित तोमर (7 अंक) ने अपनी टीम का स्कोर आगे बढ़ाने का काम जारी रखा वहीं जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हुड्डा (7 अंक) की तुलना में अर्जुन देसवाल (11 अंक) स्टार साबित हुए।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी