उत्तराखंड में एक हालिया जनसभा में अपना फटा कुर्ता दिखाने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि हकीकत और नौटंकी में बड़ा फर्क है। वे (राहुल) नौटंकी कर रहे हैं। फटा कुर्ता दिखाने से कोई गरीब नहीं हो जाता। फटे कुर्ते वाला व्यक्ति (राहुल) छुट्टी मनाने आखिर विदेश कैसे जाता है? उन्होंने एक सवाल पर दावा किया कि नोटबंदी का सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को मिला है। (भाषा)