Rajasthan Assembly Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) एवं उसकी सरकार को पिछड़ा विरोधी और भ्रष्ट करार देते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया है। शाह किशनगढ़ बास में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
शाह ने आगे कहा कि मोदीजी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी। केंद्र की सारी शिक्षा व्यवस्था में नरेन्द्र मोदी सरकार ने सभी जगहों पर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। आज नरेन्द्र मोदी सरकार में 27 प्रतिशत मंत्री पिछड़ा वर्ग के हैं और मोदीजी ने पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया है।
शाह ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार वोट बैंक के लालच में तुष्टिकरण करने का काम कर रही है। कथित 'लाल डायरी' का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि लाल डायरी इनके भ्रष्टाचार के सारे कारनामे हैं। शाह ने कहा कि जो सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हो, वो सरकार आपका भला नहीं कर सकती।