Amit Shah targeted Chief Minister KCR : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर पर देश में भ्रष्टाचार में नंबर एक होने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो बीआरएस सरकार के भ्रष्ट सौदों की जांच कराएगी तथा जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं, उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
जनगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) शासन के दौरान कथित घोटालों का भी जिक्र किया, जिनमें कालेश्वरम परियोजना, शराब घोटाला और हैदराबाद के मियापुर में भूमि सौदे शामिल हैं। उन्होंने कहा, केसीआर देश में भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक हैं। भाजपा उनके सभी भ्रष्ट सौदों की जांच कराकर भ्रष्टाचार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।
दो दिन पहले जारी हुए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर पार्टी कालेश्वरम और धरणी सहित विकास के नाम पर शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं की जांच के लिए एक जांच आयोग नियुक्त करेगी। उसके मुताबिक, इन परियोजनाओं में भारी लागत वृद्धि और भ्रष्टाचार देखा गया है।