गहलोत का बड़ा आरोप, भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए रचा लाल डायरी षड्यंत्र

Webdunia
गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (12:58 IST)
Rajasthan news in hindi : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाल डायरी और महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले को भाजपा का राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रचा गया षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से करवाने की मांग की।
 
गहलोत ने दावा किया कि उनकी सरकार के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी की भी आलोचना की और कहा कि भाजपा राज्य में गुर्जर समुदाय को भड़काना चाहती है।
 
छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि षड्यंत्रकारी लोग हैं... चार दिन पहले वहां के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की इनकी साजिश थी। उसका पर्दाफाश हो गया।
 
उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि प्रधानमंत्री के स्तर पर षड्यंत्र करके आप प्रधानमंत्री के मुंह से लाल डायरी बुलवा रहे हो.. आप महादेव ऐप बुलवा रहे हो...यहां लाल डायरी और वहां छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप ...वहां (छत्तीसगढ़ में) पर्दाफाश हो गया, राजस्थान में भी सच्चाई सामने आ गई।
 
गहलोत ने पूछा, 'कहां गई लाल डायरी? राजस्थान में ईडी, आयकर विभाग के 50 छापे पड़े। क्या कोई नेता, कोई अधिकारी पकड़े गए? उन छापों का क्या हुआ? मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा ने पूरी कोशिश कर ली, लेकिन राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाई। आज उन्हें इसी बात की टीस सता रही है।
 
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने गारंटी के डर से अपनी हार स्वीकार कर ली है। कांग्रेस की बचत, राहत, बढ़त की स्कीमों, गारंटियों व धरातल पर प्रदर्शन से अपनी स्पष्ट हार देख रही भाजपा चुनाव आयोग से शिकायत कर अपनी टीस और निराशा जाहिर कर रही है। विद्वेष व दुष्प्रचार पर उतारू भाजपा नहीं चाहती कि लोगों को फ्री राशन, मोबाइल, बिजली, शिक्षा, सस्ता सिलेंडर, ओपीएस व कानूनी सुरक्षा मिले।
 
मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा द्वारा अखबारों में राजस्थान की आपराधिक घटनाओं से जुड़ी समाचारों की कतरनों वाले पूरे पन्ने के विज्ञापन प्रकाशित कराए जाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर और षड्यंत्र रचकर चुनाव जीतना चाहती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख