जोशी ने उदयपुर में बातचीत में दावा किया कि युवाओं और किसानों में राज्य की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भारी रोष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की हमेशा के लिए विदाई तय हो चुकी है। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर भाजपा ने 4 दिशाओं से परिवर्तन यात्राएं शुरू की हैं।
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बयाना में बातचीत में कहा कि जो काम कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई, उससे ज्यादा काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 9 साल में कर दिखाया है। गुर्जर ने कहा कि 400 नए मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय और विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है। इसके अलावा भाजपा के शासनकाल में एक्सप्रेस-वे, हाईवे, आधुनिक रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों का निर्माण भी तेज गति से हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल शासन के चलते ही आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
गुर्जर ने कहा कि इन 9 वर्षों में सांस्कृतिक विरासत को संवारने का काम भी तेजी से किया गया है। देश के करोड़ों लोगों की आस्था का द्योतक प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होने को है, वहीं काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर की स्थापना कर सरकार ने देश की सांस्कृतिक धरोहर का पुनर्निर्माण किया है। भाजपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार गुर्जर ने कहा कि आज राजस्थान भ्रष्टाचार में सबसे आगे है। राजस्थान को परिवर्तन की जरूरत है। इसके लिए राज्य की जनता को डबल इंजन की भाजपा सरकार को लाना होगा।(भाषा)