पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रियंका गांधी राज्य सरकार की इंदिरा रसोई- ग्रामीण योजना की शुरुआत करेंगी और 10 सितंबर को टोंक जिले के निवाई के झिलाई गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
वर्तमान में इंदिरा रसोई योजना शहरों में चल रही है जहां आठ रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह योजना गांवों में भी शुरू की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निवाई में जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर पहुंचीं। वह अपने परिवार के साथ एक होटल में ठहरी हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)