सवाई माधोपुर सीट पर प्रतिष्ठा की लड़ाई

WD
सवाई माधोपुर से जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को काफी चर्चित बना दिया है। वहीं कांग्रेस की ओर से दानिश अबरार मैदान में हैं तो राजपा के मुखिया किरोड़ी लाल मीणा स्वयं इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 1,95,210 मतदाता हैं। इनमें 45 से 50 हजार एसटी, 60 हजार सामान्य, 35 हजार एससी व लगभग 40 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। इस त्रिकोणीय मुकाबले में जानकार कयास लगा रहे हैं कि जो भी है प्रत्याशी अपने समुदाय से इतर अन्य समुदाय के वोट हासिल कर लेगा, विजयश्री उसका ही वरण करेगी।

सवाई माधोपुर सीट को लेकर सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही हैं। भाजपा ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। भाजपा इस सीट को हासिल करने के लिए जहां बड़े नेताओं की सभाएं व रैलियां करवाकर पार्टी अपने नए चेहरे को विधानसभा का रास्ता दिखाना चाहती है। सवाई माधोपुर में दौरों की बात की जाए तो भाजपा ने इस सप्ताह भी राज्यवर्धनसिंह राठौड़ के रोड शो के साथ ही मुस्लिम वोटरों के मद्देनजर राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की जनसभा भी करवाई।

राजपा के किरोड़ी लाल मीणा का प्रभाव मीणा समुदाय में तो खुलकर बोल रहा है, लेकिन बाकी समीकरणों ने किरोड़ी की नींद भी उड़ा दी है। हालांकि किरोड़ी लाल ने इस सीट पर मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है। मीणा को भाजपा विरोधी माना जा रहा है, वहीं उनके प्रति सहानुभूति भी बताई जा रही है क्योंकि पिछली बार वे यहां से चुनाव हार गए थे।

कांग्रेस से दानिश अबरार चुनावी मैदान में हैं। दानिश को अपने पिता अबरार अहमद की पैठ का फायदा तो मिल ही रहा है साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उनके पुत्र वैभव गहलोत भी यहां आमसभा कर चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें