टाबर चावै गोदी, जनता चावै मोदी...!

शनिवार, 30 नवंबर 2013 (16:48 IST)
FILE
जयपुर। हाईटेक प्रचार के कारण भले ही अब पहले जैसे चुनावी नारे सुनाई नहीं दे रहे फिर भी लोग चुनावी पैरोडी बनाकर चुनावी माहौल में गुदगुदी पैदा कर रहे हैं। मोबाइल एसएमएस में ऐसी पैरोडियां जमकर बांटी जा रही हैं। 'टाबर चावै गोदी, जनता चावै मोदी' की पैरोडी खूब उछाली जा रही है।

बीकानेर पश्चिम में तो भाजपाइयों ने कांग्रेस को वोट देने वालों की शादी ही नहीं होने की पैरोडी बनाकर मोबाइल मैसेज भेजा है। इसके जवाब में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जुट गए हैं। वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में 'भाई जी रो कैणों है, वोट कांग्रेस ने दैणों है...' पैरोडी काफी प्रचलित है।

मोदी का जादू खासकर शौकिया तौर पर निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतरे नौजवान प्रत्याशियों में देखा जा रहा है। निर्दलीयों के मोदी के भरोसे अपनी चुनावी वैतरणी को पार लगाने के प्रयास करने की चर्चाएं शहर में जोरों पर है। (कनक मीडिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें